Pm Narendra Modi Nepal Visit, Will Be Citizenship Greeting In Maithili Language In Janakpur - नेपाल में Pm मोदी का मैथिली भाषा से होगा नागरिक अभिनंदन, केसरिया रंग में रंगा जनकपुर - BREAKING NEWS

KEEP CALM, WE MAKE YOU AWARE

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 3, 2018

Pm Narendra Modi Nepal Visit, Will Be Citizenship Greeting In Maithili Language In Janakpur - नेपाल में Pm मोदी का मैथिली भाषा से होगा नागरिक अभिनंदन, केसरिया रंग में रंगा जनकपुर

[ad_1]



अतुल मिश्र, अमर उजाला, काठमांडू
Updated Thu, 03 May 2018 06:43 PM IST



ख़बर सुनें



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनकपुर में मैथिली भाषा में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। मोदी के सम्मान में फिलहाल जनकपुर के मुख्य इलाके को केसरिया रंग से रंगा जा रहा है और जगह- जगह मिथला पेंटिंग से सजाया जा रहा है।

नेपाल में नेपाली भाषा के बाद सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा मैथिली है। जनकपुर उप महानगर पालिका ने पीएम मोदी के स्वागत विधा मैदान में करने का निर्णय किया है। अभिनंदन पत्र भी मैथिली भाषा में लिखा गया है। मोदी के सम्मान में आयोजित समारोह में भी मंच मैथिली भाषा में ही संचालन किया जाएगा ।

जनकपुर के मेयर लाल किशोर साह ने अमर उजाला को बताया कि जनकपुर सीता माता का जन्म स्थान है और मैथिली यहां की भाषा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मैथिली भाषा में अभिनंदन करने से इस भूमि का भी सम्मान होगा। 

मोदी के नागरिक अभिनंदन किया जाने वाले स्थल विधा मैदान से जानकी मंदिर तक सड़क की दोनों ओर मिथिला पेंटिंग किया जा रहा है। मेयर लाल किशोर ने कहा कि नेपाल के इतिहास मे पहली बार किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर पहुंच रहे हैं। मेयर साह ने कहा यह अवसर प्रदेश नंबर 2 वासियों के लिए गर्व की बात है। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनकपुर में मैथिली भाषा में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। मोदी के सम्मान में फिलहाल जनकपुर के मुख्य इलाके को केसरिया रंग से रंगा जा रहा है और जगह- जगह मिथला पेंटिंग से सजाया जा रहा है।


नेपाल में नेपाली भाषा के बाद सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा मैथिली है। जनकपुर उप महानगर पालिका ने पीएम मोदी के स्वागत विधा मैदान में करने का निर्णय किया है। अभिनंदन पत्र भी मैथिली भाषा में लिखा गया है। मोदी के सम्मान में आयोजित समारोह में भी मंच मैथिली भाषा में ही संचालन किया जाएगा ।

जनकपुर के मेयर लाल किशोर साह ने अमर उजाला को बताया कि जनकपुर सीता माता का जन्म स्थान है और मैथिली यहां की भाषा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मैथिली भाषा में अभिनंदन करने से इस भूमि का भी सम्मान होगा। 

मोदी के नागरिक अभिनंदन किया जाने वाले स्थल विधा मैदान से जानकी मंदिर तक सड़क की दोनों ओर मिथिला पेंटिंग किया जा रहा है। मेयर लाल किशोर ने कहा कि नेपाल के इतिहास मे पहली बार किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर पहुंच रहे हैं। मेयर साह ने कहा यह अवसर प्रदेश नंबर 2 वासियों के लिए गर्व की बात है। 





[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad